ग्राम पंचायत इदरीकला में नवनिर्वाचित उपसरपंच बने सद्दाम अंसारी….

बलरामपुर – ग्राम पंचायत इदरीकला (पोस्ट – चांदो , थाना – चांदो, जिला बलरामपुर ) में हुए उप सरपंच चुनाव में सद्दाम अंसारी ने भारी मतों से जीत हासिल की है ! उन्हें कुल 09 वोट मिले , जो कि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी संस्कृति गुप्ता 03 वोट अधिक थे l

चुनाव परिणाम इस प्रकार रहे :

सद्दाम अंसारी: 09

संस्कृति गुप्ता :06

इस ऐतिहासिक जीत से सद्दाम अंसारी के समर्थको में खुशी की लहर दौड़ गई l चुनाव परिणाम घोषित होते ही समर्थको ने जम कर जश्न मनाई l

जीत के बाद सद्दाम अंसारी का बयानः

जीत के बाद सद्दाम अंसारी ने कहा, “यह जीत मेरी नहीं, बल्कि पूरे ग्राम पंचायत इदरीकला की जनता की जीत है। मैं सभी पंचों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। मैं वादा करता हूं कि मैं गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा और सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।”

संपर्क:

सद्दाम अंसारी से संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर 9399188749 पर कॉल किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!