
संवाददाता: परवेज खान सामरी/ पंचायत में हुए नवनिर्वाचित उप सरपंच चुनाव में जबरदस्त उत्साह और गहमा-गहमी देखने को मिली। इस चुनाव में रामानंद यादव ने जीत दर्ज कर उप सरपंच का पद हासिल किया। वोटिंग प्रक्रिया में विन्देश्वर यादव को 6 वोट मिले, जबकि रामानंद यादव को 9 वोट प्राप्त हुए। इस तरह, रामानंद यादव ने 3 वोटों से विजय प्राप्त की।

चुनाव परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। पंचायत क्षेत्र में यादव समाज के सम्मानित सदस्यों, जिनमें बब्लू यादव, सुबास यादव, रविंदर यादव, बीरेंद्र यादव, महेश यादव, अमृदयाल यादव, कमलेश यादव और सोयबचंदन जी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
रात 9 बजे तक जश्न का माहौल बना रहा, आतिशबाजी की गई और रामानंद यादव का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

