प्रशासनिक निर्माण कार्यों की एक समय अवधि होती है लेकिन सरगुजा के विभिन्न जनपद पंचायत में प्रशासनिक निर्माण कार्य समय से पहले खराब हो जाता है आखिरकार क्यों,,

छत्तीसगढ़ शासन की लापरवाही या प्रशासन की लापरवाही या फिर जनपद के इंजीनियर एसडीओ की मनमानी के चलते इस तरह की भ्रष्टाचार हो रहा,, कौन जिम्मेदार है………

सरगुजा लखनपुर के लगभग 74 ग्राम पंचायत।। के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों में अनियमिता एवं भ्रष्टाचार किया गया था। जैसी सीसी रोड नली सेग्रीगेशन भवन। ठोस अवशिष्ट भवन एवं सामुदायिक शौचालय।।रेसिवो एवं एस्टीमेट के हिसाब से नहीं बनता जिसके कारण निर्माण कार्य जल्दी खराब होने लगता है इस तरह से कितने प्रशासनिक निर्माण कार्य खराब हो चुके।। कौन जिम्मेदार है शासन या प्रशासन।। प्रशासनिक निर्माण कई कार्य 1साल में ही खराब हो चुका।।
छत्तीसगढ़ शासन के नियम अनुसार कोई भी निर्माण कार्य की लगभग एक समय सीमा होती है।।पहले यदि खराब होता है, तो,एजेंसी के द्वारा उस कार्य को दोबारा रिपेयरिंग क्यों नहीं किया जाता ।।अधिकारी, इंजीनियर, अपने जेब भरने से ही मतलब ,ग्रामीण क्षेत्रों में विकास एवं निर्माण कार्य अच्छे से हो या नहीं हो इनको कोई लेना देना नहीं होता है।। शासन तनख्वाह भी देती है फिर भी इस तरह की फर्जीवाड़ा क्यों किया जा रहा ।। एसडीओ इंजीनियर मुख्य रूप से भ्रष्टाचार एवं कार्य की गुणवत्ता अनियमिता, दोषी होते हैं,, जिसके कारण निर्माण कार्य समय सीमा से पहले ही खराब होने लगता है।।
इस तरह की प्रशासनिक निर्माण कार्यों में लापरवाही क्यों,,??
क्या छत्तीसगढ़ में इसी तरह से विकास के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जाएगा.?? छत्तीसगढ़ शासन प्रशासन हो रहे भ्रष्टाचार पंचायत विकास कार्यों में पूरे
सरगुजा में जिस पर,,

माननीय श्री मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय जी की क्या पहला रहेगी क्या अंकुश लगा पाएंगे क्या ग्राम पंचायत में रोड सीसी भवन निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान एवं एस्टीमेट के अनुसार से बनाया जाएगा क्या पहल रहेगी छत्तीसगढ़ शासन प्रशासन की देखने वाली बात रहेगी।। खबर प्रकाशन होने के बाद जांच भी हो पाती है कि नहीं,,अब देखने वाली बात रहेगी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!