
सुकमा एनकाउंटर: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, दो टॉप लीडर ढेर
सुकमा, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वांछित नक्सली लीडरों को मार गिराया। इस एनकाउंटर में एक महिला और एक पुरुष नक्सली की मौत हुई, जो नक्सल संगठन के एरिया कमेटी मेंबर थे। इन दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था।
मुठभेड़ की पूरी कहानी

सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि नक्सली जंगल में एक बैठक कर रहे हैं और संभावित हमले की योजना बना रहे हैं। इस पर सुकमा डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और 203 कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी कर दी। 1 मार्च की सुबह करीब 9 बजे गुंडराजगुड़ेम के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
लगभग कुछ घंटों तक चली इस मुठभेड़ में दो नक्सली मार गिराए गए। मारे गए नक्सलियों की पहचान सोढ़ी लिंगे और पोड़ियाम हड़मा के रूप में हुई। ये दोनों बस्तर क्षेत्र में कई नक्सली हमलों में शामिल थे।
भारी मात्रा में हथियार बरामद
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने एक बीजीएल लॉन्चर, 12 बोर राइफल, विस्फोटक सामग्री, नक्सली दस्तावेज और अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए। यह दर्शाता है कि नक्सली किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने समय रहते उनकी योजना विफल कर दी।
नक्सलियों पर बढ़ेगा दबाव
बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि सुरक्षा बल लगातार नक्सल गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं और आने वाले समय में नक्सल विरोधी अभियानों को और तेज किया जाएगा। पिछले 60 दिनों में 67 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं, जिससे नक्सलियों की ताकत कमजोर पड़ रही है।
सुरक्षा बलों की इस बड़ी सफलता से क्षेत्र में शांति स्थापित करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
वेब पोर्टल पर लगी सभी खबरों ( फोटो, विडियो, ऑडियो, कंटेंट) की पूर्ण जिम्मेदारी खबर भेजने वाले संवाददाता की ही होगी।संवाददाता की खबर से जुड़ी किसी भी प्रकार की वैधानिक कार्यवाही हेतु संवाददाता ही जिम्मेदार होंगे। अतः खबर की सत्यता की जांच करने के पश्चात ही खबर भेजें। वेब पोर्टल के प्रधान संपादक व संपादक इस हेतु जिम्मेदार नहीं होंगे। किसी भी प्रकार के विवादित खबर को हटाने के लिए हमे saifsiddiqe9826109579@gmail.comपर Email करें
प्रधान संपादक: ,,,सैफ सिद्दीकी
