
सामरी पुलिस की मदद से घायलों को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया
पवोज अंसारी /बलरामपुर/कुसमी। ग्राम पंचायत बाटा के सरई डीह में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सामरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप वाहन सामरी-सबाग मार्ग पर जा रहा था, तभी अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
सामरी थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि हादसे में तीन घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निजी वाहन के जरिए कुसमी अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना शाम करीब 6:30 बजे हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की जानकारी जांच के बाद उपलब्ध कराई जाएगी।

