लोकतंत्र का उत्सव: अंबिकापुर में नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

(मीडिया सम्मान परिवार) अंबिकापुर, 2 मार्च 2025: अंबिकापुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज पीजी कॉलेज हॉकी स्टेडियम में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

समारोह में कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने महापौर श्रीमती मंजूषा भगत और पार्षदों को 8-8 के समूह में शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर कहा कि यह शपथ ग्रहण समारोह जनता के विश्वास और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है। उन्होंने आश्वस्त किया कि नगर सरकार विकास की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “हम ‘अटल विश्वास पत्र’ में किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए तत्पर हैं। अंबिकापुर को स्वच्छ, स्मार्ट और समृद्ध बनाने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा।”

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएँ देते हुए नगर प्रशासन में पारदर्शिता और सुशासन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरना सभी जनप्रतिनिधियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम, सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज, अंबिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर सहित कई गणमान्य नागरिक और अधिकारी उपस्थित रहे।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद नगर के विकास और जनकल्याण की दिशा में सकारात्मक प्रयासों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई।

वेब पोर्टल पर लगी सभी खबरों ( फोटो, विडियो, ऑडियो, कंटेंट) की पूर्ण जिम्मेदारी खबर भेजने वाले संवाददाता की ही होगी।संवाददाता की खबर से जुड़ी किसी भी प्रकार की वैधानिक कार्यवाही हेतु संवाददाता ही जिम्मेदार होंगे। अतः खबर की सत्यता की जांच करने के पश्चात ही खबर भेजें। वेब पोर्टल के प्रधान संपादक व संपादक इस हेतु जिम्मेदार नहीं होंगे। किसी भी प्रकार के विवादित खबर को हटाने के लिए हमे saifsiddiqe9826109579@gmail.comपर Email करें

प्रधान संपादक:  ,,,सैफ सिद्दीकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!