शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को सच्ची श्रद्धांजलि – भ्रष्टाचार के खिलाफ़ एक नई मुहिम।



जशपुर (छत्तीसगढ़),
“एक पत्रकार की सच्ची श्रद्धांजलि तब होती है जब दूसरा पत्रकार उसी मुद्दे को उठाता है।”

आज छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के भलवा टोली गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह क्षेत्र कुनकुरी विधानसभा के अंतर्गत आता है, जो वर्तमान मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र भी है। यहां के ग्रामीणों ने भारत सम्मान टीम को बुलाया और एक ऐसी सच्चाई उजागर की, जो प्रदेश की विकास योजनाओं पर सवाल खड़ा कर रही है।

3 करोड़ की सड़क, लेकिन…

ग्रामीणों ने बताया कि करीब ₹3.52 करोड़ की लागत से बनी सड़क महज हाथ से उखाड़ने लायक है। कैमरे के सामने ग्रामीणों ने दिखाया कि सड़क की गुणवत्ता इतनी खराब है कि इसे हाथ से उखाड़ा जा सकता है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत से इस सड़क का घटिया निर्माण हुआ है।

भ्रष्टाचार पर सवाल

ग्राम पंचायत भलवा टोली के सरपंच मनोज जी ने बताया कि पंचायत स्तर से लेकर जिला प्रशासन तक इस सड़क की शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने इसे लेकर एफआईआर भी दर्ज कराई थी, लेकिन थाना स्तर पर उन्हें केवल आश्वासन ही मिला।

मुख्यमंत्री अच्छे, लेकिन अधिकारी…?

रिपोर्टिंग के दौरान ग्रामीणों ने कहा—
“हमारे मुख्यमंत्री अच्छे हैं, लेकिन अधिकारी बेलगाम हैं। भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे।”

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव विजय प्रसाद गुप्ता ने कहा कि वे इस मामले को भारत सरकार तक पहुंचाएंगे ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके।

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की शहादत और मीडिया पर दबाव

यह पूरा मामला केवल सड़क निर्माण तक सीमित नहीं है। यह उस पत्रकार मुकेश चंद्राकर की शहादत से भी जुड़ा है, जिन्होंने पत्रकारिता के दौरान सच्चाई उजागर करते हुए अपनी जान गंवाई। आज पत्रकारिता जगत में यह चर्चा का विषय है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकारों पर हमले क्यों हो रहे हैं?

क्या होगी सरकार की अगली कार्रवाई?

अब देखना यह होगा कि क्या सरकार और प्रशासन इस गंभीर मामले में कोई ठोस कदम उठाएंगे या फिर यह मुद्दा भी बाकी घोटालों की तरह समय के साथ धुंधला पड़ जाएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!