कुमार जितेन्द्र जायसवाल, निर्भिक क्रांतिकारी पत्रकार का सरगुजा आगमन पर,भव्य रोड शो 9 मार्च को।


अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के जिला सरगुजा अंबिकापुर के एक अयसे प्रचलित शख्शियत जो निर्भिक, क्रांतिकारी, ऊर्जावान, पत्रकारों के प्रेरणा स्रोत पत्रकार के रूप मे जाना जाने वाला नाम है। वो कुमार जितेन्द्र जायसवाल जिसेे पुरा छत्तीसगढ़ के ही नही अपितु बहुत से राज्यों के प्रत्रकारीता जगत के जाने पहचाने नाम है। वह पुरे 1 वर्ष बाद अपने कर्मभूमि, गृह जिला गृहग्राम वनवास काटकर वापस कल 9 मार्च को वापसी कर रहे। हैं। जिसके आने का खुशी मे स्वागत सम्मान मे अभिनंदन यात्रा के रूप में उनके चाहने वालों, पत्रकारों व युवाओं के द्वारा पुरे अंबिकापुर नगर भर मे रोड शो किया जायेगा।

बता दे कि कुमार जितेन्द्र जायसवाल के जैसे ही सरगुजा वापसी की सुचना शुक्रवार को मीला तभी से एक ही दिन मे उनके स्वागत सम्मान मे चाहने वालों व पत्रकारिता जगत मे उल्लास के साथ स्वागत की तैयारी कर लिया गया है।

गौरतलब हो कि कुमार जितेन्द्र जायसवाल जिसकी रूप रेखा इस प्रकार की बताई जा रही है। समय दोपहर 12 बजे से माध्यम दोपहिया व चार पहिया, रोड से होते हुए। सर्वप्रथम शासकीय वेलकम गेट बिलासपुर रिगरोड अंबिकापुर से बाबा भीमराव अंबेडकर जी पर माल्यार्पण किया जायेगा। तत्पश्चात गांधी चौक से रिंगरोड होते हुए। महामाया मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे दर्शन कर। नवापारा चर्च से होते हुए। अपने निवास स्थान ग्राम पंचायत डिगमा प्रस्थान करेंगे।

अवगत हो की इस अवसर पर पुरे छत्तीसगढ़ से भी लोगो आमंत्रित किया गया है। जिसमे बहुत से लोगों के आने की भी संभावना है। वही इस रोड शो के लिए पुलिस व्यवस्था के साथ साथ इस कार्यक्रम में ट्रैफिक नियमों का भी पालन पर ध्यान दिए जाने की बात कही गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!