सुनील कुमार चेरवा
सामरी बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है क्योंकि उन्होंने बैनर पोस्टर लगाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह बैनर पोस्टर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव में शांति भंग करने के उद्देश्य से लगाए गए थे। आरोपियों ने नक्सलियों के नाम से रोड ठेकेदारों एवं फारेस्ट डिपार्टमेंट तथा पुलिस विभाग से पैसा वसूलने की कोशिश की थी।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान ईस्लाम अंसारी और आबिद खलिफा के रूप में की है। उन्होंने बताया कि उन्होंने बरगढ़ झारखंड़ से लाल कपड़ा और पेंट, ब्रश व सेलो टेप खरीदे थे और अपने घर के बाहर बैनर तैयार किए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से लाल कपड़े का बचा हुआ हिस्सा, पेंट, ब्रश व भा.क.पा. माओवादी का लेटर पैड और घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की है। साथ ही आरोपियों को सभी घटना कबूल करने पश्चात फिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
