वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी विपिन तिग्गा का निधन


(मीडिया सम्मान परिवार)- जी 7न्यूज़ रायपुर – जनसंपर्क विभाग के संयुक्त संचालक श्री विपिन तिग्गा का आज दोपहर 12 बजे दुखद निधन हो गया। वे पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे।
श्री तिग्गा जनसंपर्क विभाग के एक अनुभवी और समर्पित अधिकारी थे। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सरगुजा (अंबिकापुर) और कई जिलों में सेवा एँ दीं।
उनके कार्यकाल को विशेष रूप से याद किया जाता है, उन्होंने जनसंपर्क क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया, उनके निधन से विभाग व क्षेत्रवासियों में शोक की लहर व्याप्त है। सहकर्मियों और शुभचिंतकों ने उन्हें ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और सरल स्वभाव का अधिकारी बताया। उनकी कार्यशैली और व्यवहार से वे सभी के प्रिय थे।
श्री तिग्गा का निवास फ़ंडूर डीहारी, (उरांव काम्प्लेक्स के पीछे) अम्बिकापुर जिला सरगुजा में बताया जा रहा है, वह अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रों का परिवार छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार पारिवारिक परंपराओं के अनुसार 13 फरवरी को सुबह करीब 10 बजे अम्बिकापुर के निवास में किया जाएगा। 

वेब पोर्टल पर लगी सभी खबरों ( फोटो, विडियो, ऑडियो, कंटेंट) की पूर्ण जिम्मेदारी खबर भेजने वाले संवाददाता की ही होगी।संवाददाता की खबर से जुड़ी किसी भी प्रकार की वैधानिक कार्यवाही हेतु संवाददाता ही जिम्मेदार होंगे। अतः खबर की सत्यता की जांच करने के पश्चात ही खबर भेजें। वेब पोर्टल के प्रधान संपादक व संपादक इस हेतु जिम्मेदार नहीं होंगे। किसी भी प्रकार के विवादित खबर को हटाने के लिए हमे saifsiddiqe9826109579@gmail.comपर Email करें
प्रधान संपादक:  ,,,सैफ सिद्दीकी
मोबाईल नंबर – +919826109579

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!