सुनील चेरवा की रिपोर्टकुसमी :- बलरामपुर जिला के कुसमी विकास खण्ड के सामरी निवासी इंडिया टाउन न्यूज के रिपोर्टर यूसुफ खान ने पूर्व में 7 बार रक्त दान कर चुके है, और कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा रक्त दान शिविर लगा था, जिसमे यूसुफ खान के द्वारा आठवी बार रक्त दान किया गया,
यूसुफ खान ने स्वास्थ विभाग को धन्यवाद करते हुए बताया की आज उनका 8 वी बार रक्तदान किया है, मैंने अपने जीवन काल में पहले 7 बार रक्तदान कर चुका हु, पहले मैंने पहले तेज़ मेडिकल, सुरजपुर, जैसे कई जगहों पर रक्ततान किया है, और आज कुसमी में 8 वी बार रक्तदान किया है,
मेरा मानना है कि रक्तदान करना बहुत बड़ा पुण्य का काम है, और हमारे दिए हुवे ब्लड से अगर किसी वक्ति कि जान बच जाता है तो मैं अपने आप को खुसनसीब समझूंगा,डाक्टरो कि माने तो ब्लड डोनेट करने से हमें बहुत सी बीमारियों से निजाद मिलता है, और बल्ड हम डोनेट नही भी करते है तो भी हमारे शरीर में स्वयं ही बल्ड न्या बन जाता है और दूषित ब्लड निकल जाता है,ईस लिया हमें रक्तदान करते रहना चाहिए,और मैं ख़ास कर युवाओ को प्रेरित करना चाहता हु, वह आगे बढ़े और रक्तदान करें रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता।