सुनील चेरवा की रिपोर्ट कुसमी :- बलरामपुर जिला के कुसमी में आज 26 जुलाई 2024 को थाना प्रभारी कुसमी जितेंद्र जायसवाल अपनी धर्मपत्नी के साथ 100 सीटर कन्या छात्रावास कुसमी पहुंचकर 11वीं-12वीं की अनाथ बच्चियों को स्कूली किताब कॉपी पेन और यूनिफॉर्म भेंट कर शिक्षा के लिए प्रोत्साहन दिया इन बच्चियों में कुमारी अंजिता, कुमारी सुमित्रा, भी है जिन्हें थाना कुसमी पी. एल. व्ही. इरशाद आलम को विधिक साक्षरता शिविर में जानकारी मिलने पर बच्चियों को लाकर 100 सीटर कन्या छात्रावास में प्रवेश दिलाया और इस बात कि थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल से चर्चा की इससे प्रेरित होकर जितेंद्र जायसवाल ने अनाथ बच्चों को सहयोग देने का वादा किया और आज स पत्नीक छात्रावास पहुंच कर दोनों बहनों को गणवेश और कॉपी,किताब प्रदान किया हॉस्टल अधीक्षिका के द्वारा बताया गया कि और दो बच्चीयां आरती नाम के दो बच्ची है उनके भी माता-पिता नहीं है इस पर थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने उन बच्चियों के लिए भी तत्काल गणवेश और कॉपी,किताब का इंतजाम कर प्रदान किया जितेंद्र जायसवाल के समाजसेवी और सहयोगी चरित्र को देखकर लोगों में खुशी व्याप्त है इस अवसर पर छात्रावास की बच्चियों के द्वारा खुश होकर संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया आदिवासी नृत्य कला एवं गायन कला से छात्रावास की बच्चियों ने सबका मन मोह लिया।