
सैफ सिद्दीकी/बलरामपुर। रमजान के पाक महीने में रोजों की अदायगी के बीच नगर पालिका की नवनिर्वाचित पार्षद सकीना परवीन (पलटन) ने सौहार्द और भाईचारे का संदेश देते हुए ईद मिलन समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम स्थानीय बाजार पारा के ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ, जिसमें नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी और नगर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।


कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष दिलीप सोनी, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह (राजू), वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद अमित गुप्ता (मंटू), वार्ड क्रमांक 05 की पार्षद रीना मसीह, वार्ड क्रमांक 02 की पार्षद बृजनिया, वार्ड क्रमांक 06 की पार्षद लक्ष्मी गुप्ता, वार्ड क्रमांक 07 की पार्षद रिमी चौरसिया, मुस्लिम समाज के प्रमुख इरशाद खान, अलीजान अंसारी, अनूप चौबे, विकास मालाकार, शोएब सिद्दीकी, साकिब सिद्दीकी, नूर आलम अंसारी, मकसद आलम और कमाल मिस्बाही सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

इस अवसर पर पार्षद सकीना परवीन ने कहा कि ईद मिलन का यह आयोजन समुदायों के बीच सौहार्द और एकता को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। उन्होंने सभी नागरिकों को रमजान और आगामी ईद की शुभकामनाएं दीं।

