ग्राम पुटसुरा में ग्रीष्म कालीन उड़द खेती को बढ़ावा देने हेतु बीज वितरण कार्यक्रम संपन्न।


रिपोर्ट: राहुल गुप्ता /बलरामपुर, 12 मार्च 2025 – विकासखंड बलरामपुर के ग्राम पुटसुरा में राज्य पोषित योजनान्तर्गत ग्रीष्म कालीन धान के बदले दलहन (उड़द) प्रदर्शन के तहत बीज एवं अन्य आवश्यक आदान सामग्रियों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किसानों को उड़द की खेती के लाभों और इसकी आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में BDC मंजू किस्पोटा और ग्राम सरपंच हेवन्ति देवी के कर-कमलों द्वारा किसानों को बीज वितरित किया गया। इस दौरान ग्राम सेवक नवीन चंद्रन ने किसानों को उड़द की खेती के वैज्ञानिक तरीकों की विस्तृत जानकारी दी और उन्हें सही तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

यह पहल सरकार की उस योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य ग्रीष्मकालीन धान की जगह दलहन फसलों को बढ़ावा देकर किसानों की आय में वृद्धि करना और जल संरक्षण को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर स्थानीय किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और उन्होंने इस पहल की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!