नगरीय निकाय चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ हारे कांग्रेस से निष्काशित नेताओ ने महामाया चौक में विधायक का पुतला दहन कर उनके विरोध में जमकर नारे बाजी की


मीडिया सम्मान परिवार बिलासपुर:-रतनपुर /कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष के पद एवं सक्रिय सदस्य से 6 वर्ष के लिए पार्टी से हटाए एवं निष्कासित हुए रमेश सूर्या एवं निर्दलीय टीम ने आज अपने हार के कारण विधायक का पुतला दहन किया, हर नगरीय निकाय चुनाव में निर्दलीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस को हराने वाले हारे हुए निष्काशित निर्दलीय प्रत्याशी रमेश सुर्य के नेतृत्व में 10 – 15 की संख्या कांग्रेस से निष्कासित लोगों के साथ एकत्रित होकर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध प्रकट किया, क्षेत्रीय विधायक अटल श्रीवास्तव का पुतला चौक में रखकर “अटल की दादागिरी नही चलेगी, कोटा बचाओ विधायक हटाओ के जमकर नारे लगाते रहे।
इस पुतला दहन के बारे में पूछ जाने पर कांग्रेस प्रत्याशी शीतल जायसवाल ने कहा

रतनपुर की राजनीति कुछ गद्दारों की वजह से पीछे रही।जब जब कांग्रेस पार्टी को जितने का मौका मिला तब तब रमेश सूर्या निर्दलीय चुनाव लड़कर कांग्रेस पार्टी को हराते आये है , 25 वर्ष से बिना छाप के चुनाव लड़ते आएं निर्दलीय रमेश सूर्या खुद भी हारा पार्टी को भी हराया,अपने बड़े नेता के इशारे में चलने वाले नेता विधायक की निंदा करते घूम रहे है,अब इनको कांग्रेस पार्टी के अच्छे बुरे की क्या फिकर हमारी पार्टी निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले गद्दारों को पार्टी से खदेड़ चुकी है । अपनी हार बर्दास्त न होने के कारण निर्दलीय प्रत्याशी रमेश सूर्या बौखला उठे है, जिस वजह से नगर में उनकी हार चर्चा का विषय बना हुआ, जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ग्रामीण ने 06 फरवरी 2025 को आदेश निकलते हुए पार्टी के खिलाफ जाने वाले रमेश सूर्या,भान सिंह जगत,आरती वैष्णव,जमुना माथुर,शैल जायसवाल, इशाहक बेग सहित अन्य को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था, जिन लोगों के द्वारा आज चौक में पुतला हन किया गया है ।

वेब पोर्टल पर लगी सभी खबरों ( फोटो, विडियो, ऑडियो, कंटेंट) की पूर्ण जिम्मेदारी खबर भेजने वाले संवाददाता की ही होगी।संवाददाता की खबर से जुड़ी किसी भी प्रकार की वैधानिक कार्यवाही हेतु संवाददाता ही जिम्मेदार होंगे। अतः खबर की सत्यता की जांच करने के पश्चात ही खबर भेजें। वेब पोर्टल के प्रधान संपादक व संपादक इस हेतु जिम्मेदार नहीं होंगे। किसी भी प्रकार के विवादित खबर को हटाने के लिए हमे saifsiddiqe9826109579@gmail.comपर Email करें
प्रधान संपादक:  ,,,सैफ सिद्दीकी
मोबाईल नंबर – +919826109579

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!