(मीडिया सम्मान परिवार)

बिलासपुर/ पूरा मामला बिलासपुर जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरगिट्टी, संकूल सिरगिट्टी विकासखण्ड बिल्हा का है, जहां अभिभावक बच्चों को विद्यालय में भेजते तो पढ़ाई करने के लिए हैं, लेकिन उनके बच्चों को स्कूल के दूसरे कामों में लगा दिया जाता है.
बच्चों से गड्ढा खुदवाने जैसे भारी काम कराए जाते हैं.वीडियो में बच्चे साफ-साफ ये सारे काम करते नजर आ रहे हैं. साथी ही सफाई कर्मचारी संतोष यादव भी बच्चों के साथ गड्ढा खोदते नजर आ रहे हैं कुछ पत्रकार वहा से निकल रहे थे उस वक्त पत्रकारो की स्कुल की और नजर पढी उस वक्त पत्रकारों ने रोड से वीडीयो बना डाला जब पत्रकारों ने शिक्षिका सरोज गोस्वामी से प्रधान पाठक के बारे में पूछा तब शिक्षिका सरोज गोस्वामी द्वारा बताया गया प्रधान पाठक अभी चुनावी ड्यूटी पर हैं तथा मैं अभी प्रभार पर हूं पत्रकारो ने जब घटना के संबंध में शिक्षिका सरोज गोस्वामी से जानकारी लेनी चाहिए तब शिक्षिका सरोज गोस्वामी द्वारा कहा गया हम किसी भी बच्चे से काम नहीं करवाते जब बच्चों का वीडियो पत्रकारों ने शिक्षिका को दिखाया तब शिक्षिका टाल मटोल जवाब देने लगी

बच्चों को पढ़ाने की बजाए उन्हें सख्त कामों में लगा दिया जाता है, प्रिंसिपल के डर से बच्चे मना भी नहीं करते. पढ़ने के लिए स्कूल आए इन मासूमों को बाल मजदूर बनाकर गड्ढा खोदने तक का काम दिया जाता है
दुनिया में कुछ पाने और बड़े बनने की चाहत लिए बच्चे जहां अपना भविष्य संवारने जाते हैं, शिक्षा के उसी मंदिर में इन मासूमों को बाल मजदूर बना दिया जाता है. जिन कोमल हाथों से बच्चे पेन और पेंसिल चलाते हैं, उन्हीं हाथों में काम करने के लिए कुदाल और कुल्हाड़ी पकड़ा दी जाती है.
अब देखना यह है उच्च शिक्षा अधिकारी इस मामले पर कितने गंभीर नजर आते है क्या कार्रवाई करते

वेब पोर्टल पर लगी सभी खबरों ( फोटो, विडियो, ऑडियो, कंटेंट) की पूर्ण जिम्मेदारी खबर भेजने वाले संवाददाता की ही होगी।संवाददाता की खबर से जुड़ी किसी भी प्रकार की वैधानिक कार्यवाही हेतु संवाददाता ही जिम्मेदार होंगे। अतः खबर की सत्यता की जांच करने के पश्चात ही खबर भेजें। वेब पोर्टल के प्रधान संपादक व संपादक इस हेतु जिम्मेदार नहीं होंगे। किसी भी प्रकार के विवादित खबर को हटाने के लिए हमे saifsiddiqe9826109579@gmail.comपर Email करें
प्रधान संपादक: ,,,सैफ सिद्दीकी
मोबाईल नंबर – +919826109579