राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ (IFSMN) का 40वां स्थापना दिवस सम्पन्न, संतोष कुमार यदु बने छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक



सैफ सिद्दीकी/नई दिल्ली। इंडियन फेडरेशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स (IFSMN) ने अपने 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर निष्पक्ष एवं निडर पत्रकारिता को समर्पित एक सशक्त मंच के रूप में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। यह आयोजन दिल्ली के हौज खास स्थित जगन्नाथ मंदिर ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्य चुनाव अधिकारियों श्री शिवप्रकाश और श्री के. संजीव की देखरेख में संगठन की आम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में देशभर से प्रतिनिधियों ने भाग लिया और वर्ष 2025-2027 के लिए संगठन के विभिन्न पदों हेतु चुनाव संपन्न हुए।

सर्वसम्मति से डॉ. डॉबबित्रा मोहन सामंतरे को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने अन्य पदों के लिए नामांकित सदस्यों को अधिकृत करते हुए संगठन के विस्तार की जिम्मेदारी भी संभाली। उनके नेतृत्व में श्री बी.एस.एस. देशपांडे को महासचिव, वीरेंद्र कुमार सैनी को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, और सुरेंद्र वर्मा, शंकर कोदाला, सीएचएम मलिकरजुन तथा श्रीमती के.डी. मिश्रा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

साथ ही, श्रीमती सुनीता उपाध्याय, श्री धीरज कुमार, नरेंद्र बाबू, राधेश्याम पांडा और श्रीमती शिवानी जलोटा को संयुक्त महासचिव नियुक्त किया गया। अमन नारायण स्वामी, उदय सीमा, अल वासवगौड़ा और श्री अमरजीत सिंह मौआ को राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद के सदस्य के रूप में चुना गया।

छत्तीसगढ़ से संतोष कुमार यदु को प्रदेश संयोजक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। ओडिशा के लिए भानुप्रप नायक को समन्वयक बनाया गया, वहीं ताहिर अहमद एवं प्रियब्रत नायक को कार्यक्रम समन्वयक तथा श्री नवनीत रावत को राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने वाले विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों में अल सेखर, चेनागवाड़ा, हरि डी सूजा, कृष्ण कुमार, शिवशंकर, एमसी रामलिंगया, श्री जयकुमार, सुजाता, श्री श्रीनिवास राव, अनिरुद्ध मिश्रा, संतोष पाट्रा, सुशांत पट्रो, श्री नारायण गोलोरी आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय संयोजक मेहताब खान चंद और नेशनल कोऑर्डिनेटर श्री सत्यानर ने किया, जबकि आयोजन सचिव की भूमिका श्री सुशील कुमार शर्मा ने निभाई। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को फूलों की माला और सम्मानपत्र भेंट कर अभिनंदन किया गया।

समारोह के अंत में, जम्मू-कश्मीर के पाहलगाम में हाल ही में घटित दर्दनाक घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!