शासकीय कॉलेज बलरामपुर में गंदे पानी की आपूर्ति, छात्र जीवन पर मंडरा रहा संकट



बलरामपुर, छत्तीसगढ़ | Zee7 News
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलरामपुर में पेयजल की गुणवत्ता को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है। कॉलेज परिसर में लगे जलकूलर और पानी की टंकियों की स्थिति बेहद दयनीय है, जो छात्रों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है।

जल स्रोत या बीमारी का केंद्र?
हाल ही में सामने आए फोटो और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जल टंकियों में कीचड़ जमा है, पाइप जंग लगे हुए हैं, और पानी में मच्छरों के लार्वा तक तैरते नज़र आए। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यह पानी वास्तव में पीने योग्य है?

छात्रों की नाराज़गी, प्रशासन की चुप्पी
छात्रों ने बताया कि वे कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन न तो जलकूलर की सफाई हुई, न ही किसी प्रकार की मरम्मत। इस अनदेखी के कारण डेंगू, टायफाइड और पीलिया जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

पूर्व में भी उठ चुका है मुद्दा
यह पहली बार नहीं है जब कॉलेज की अव्यवस्थाएं सुर्खियों में आई हैं। पूर्व में भी आधारभूत सुविधाओं की कमी और लापरवाही को लेकर आवाजें उठ चुकी हैं, लेकिन व्यवस्था में सुधार होता नहीं दिख रहा।

Zee7 News की जनहित में अपील
Zee7 News जिला प्रशासन व उच्च शिक्षा विभाग से मांग करता है कि इस गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए। कॉलेज परिसर की सभी जल टंकियों की साफ-सफाई, फिल्टर सिस्टम की जांच और नियमित निरीक्षण की व्यवस्था तत्काल होनी चाहिए।

अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो यह न केवल विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकता है, बल्कि प्रशासन की जिम्मेदारियों पर भी सवाल खड़े करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!